Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Jul, 2025 07:04 AM

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। अतर्रा तहसील के बल्लान गांव में 22 वर्षीय गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका का नाम मंजू है, जो दो महीने की गर्भवती थी। यह मामला गांव के...
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। अतर्रा तहसील के बल्लान गांव में 22 वर्षीय गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका का नाम मंजू है, जो दो महीने की गर्भवती थी। यह मामला गांव के इलाके का है।
शादी के बाद प्रेमी संग की कोर्ट मैरिज, गांव में रहने लगी मंजू
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंजू की शादी अप्रैल 2024 में छतरपुर में हुई थी। लेकिन शादी के बाद वह अपने मायके आई और अपने प्रेमी रिशु के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद वह अपने गांव में ही रहने लगी। मंजू गर्भवती थी, लेकिन उसने किसी को यह बात नहीं बताई। वह अपने गर्भपात (गर्भवती का खत्म होना) के लिए दवाइयां लेना चाहती थी।
अबॉर्शन की दवा ना मिलने से मंजू हो गई थी बेहद परेशान
परिवार वालों का कहना है कि रिशु ने उसकी गर्भपात की दवा नहीं लाकर दी और ना ही परिवार ने मंजू की बात मानी। इससे मंजू बहुत दुखी और परेशान हो गई। आहत होकर उसने फांसी लगा ली। मंजू के परिजनों ने रिशु और उसके परिवार पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मंजू को मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया गया है।
फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची। डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। साथ ही, पुलिस परिजनों और पति से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस जांच में जुटी, पति और परिजनों से हो रही पूछताछ
डीएसपी प्रवीण कुमार ने कहा कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। शव फंदे से लटका हुआ मिला है। पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।