Edited By Purnima Singh,Updated: 25 Jul, 2025 02:30 PM

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का बेहद हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को एक होटल में बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ा तो प्रेमी की जमकर पिटाई शुरू कर दी .....
हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का बेहद हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को एक होटल में बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ा तो प्रेमी की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद वह नग्न हालत में ही होटल से निकलकर सड़क पर भागने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नग्न हालत में मिले पत्नी और उसका प्रेमी
दरअसल, पति को अपनी पत्नी के चाल-चलन पर शक था और उसका यह शक गुरूवार को यकीन में उस समय बदल गया, जब उसने और उसके परिजनों ने पत्नी का पीछा करते-करते सिंभावली थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल सफारी में छापा मारा। यहां उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ नग्न अवस्था में मिली। इस दौरान जहां एक तरफ पत्नी ने खुद को बाथरूम में लॉक कर लिया, तो वहीं दूसरी तरफ प्रेमी नग्न हालत में ही होटल से निकलकर सड़क पर भागने लगा। उसने हाइवे पर 200 मीटर तक दौड़ लगा दी। पूरा मामला जनपद हापुड के थाना सिंभावली के बक्सर क्षेत्र का है।
महिला ने पति और ससुरालियों पर की थी एफआईआर
मिली जानकारी के मुताबिक, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ चौपला में रहने वाली एक महिला का उसके पति और ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। महिला द्वारा अपने पति और ससुरालियों पर एफआईआर दर्ज कराने की भी खबर है। अब इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल पुलिस ने भी करनी शुरू कर दी है।