Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Jul, 2025 10:48 AM

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को कावड़ यात्रा और मां दुर्गा पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी भारी पड़ गई। शिक्षक को ना सिर्फ निलंबित किया गया, बल्कि नाराज ग्रामीणों ने उसे मंदिर में नाक रगड़वाकर माफी भी...
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को कावड़ यात्रा और मां दुर्गा पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी भारी पड़ गई। शिक्षक को ना सिर्फ निलंबित किया गया, बल्कि नाराज ग्रामीणों ने उसे मंदिर में नाक रगड़वाकर माफी भी मंगवाई। यह पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कहां का है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला धनपतगंज ब्लॉक के समरथपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय का है। जहां तैनात शिक्षक ओम प्रकाश पर आरोप है कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया।
क्या हुआ था 17 जुलाई को?
17 जुलाई को स्कूल की एक छात्रा ने कावड़ यात्रा में भाग लेने और दुर्गा मंदिर जाने के लिए शिक्षक ओम प्रकाश से छुट्टी मांगी थी। छात्रा का आरोप है कि छुट्टी देने के बजाय शिक्षक ने कावड़ यात्रा और मां दुर्गा को लेकर अपमानजनक बातें कहीं। इस बात की जानकारी धीरे-धीरे गांव और सोशल मीडिया पर फैल गई।
शिक्षक को किया गया निलंबित
मामला बढ़ता देख बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) उपेंद्र गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, मंदिर में ले जाकर रगड़वाई नाक
22 जुलाई को नाराज ग्रामीणों ने शिक्षक को जबरन गांव के शिव मंदिर में ले जाकर नाक रगड़वाई और माफी मंगवाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
धार्मिक टिप्पणी से बढ़ सकते हैं तनाव
बता दें कि बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियों के बाद लोगों को भीड़ का गुस्सा झेलना पड़ा है। कई मामलों में तो हिंसा, लिंचिंग और हत्या तक की घटनाएं हो चुकी हैं।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में कानून को हाथ में ना लें, बल्कि पुलिस और प्रशासन को सूचित करें। किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना गंभीर अपराध माना जाता है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।