Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Nov, 2024 03:14 PM
RaeBareli News:उत्तर प्रदेश पुलिस जो अपने कारनामों की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती है, चाहे वो अवैध धन वसूली की बात हो या फिर जनता से दुर्व्यवहार की बात हो। एक ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी के रायबरेली जिसे से। जहां खाकी पर एक बार फिर दाग....
RaeBareli News: (शिवकेश सोनी) उत्तर प्रदेश पुलिस जो अपने कारनामों की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती है, चाहे वो अवैध धन वसूली की बात हो या फिर जनता से दुर्व्यवहार की बात हो। एक ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी के रायबरेली जिसे से। जहां खाकी पर एक बार फिर दाग लग गया है। बता दें कि, रायबरेली की पुलिस ने नौटंकी के दौरान अराजकता फैलाने पर एक शख्स को अपना थूक चाटने के लिए मजबूर किया और 2 लाख रुपए की मांग की।
पुलिस ने शख्स को अपना थूक चाटने के लिए किया मजबूर
दरअसल, यह पूरा मामला है नसीराबाद कोतवाली क्षेत्र का। जहां प्रधान प्रतिनिधि से थूक कर चटवाने का आरोप लगा है। उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र में नसीराबाद थाना क्षेत्र के कपूरपुर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि सुनील शर्मा का आरोप है कि नसीराबाद कोतवाली क्षेत्र में दिन में मेला और रात में नौटंकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस बीच वहां देर रात पुलिस पहुंची और गांव नौटंकी कार्यक्रम की परमिशन मांगी, जिसके बाद भीड़ में लाठीचार्ज के साथ नौटंकी बंद करवा दी गई। इस बीच प्रधान प्रतिनिधि सहित 4 अन्य लोगों को थाने ले गई, उनके साथ मारपीट की गई। यहां तक कि थूक कर चटवाया गया।
ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने लगाया पुलिस पर आरोप
बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले के बाद सुनील शर्मा ने ये भी आरोप लगाया कि नसीराबाद के थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने उनसे 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी है,। इस मामले के सामने आने के बाद हंगामा हो गया और राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने शनिवार को एसपी से लिखित शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है।