Lucknow News: 'UP-112' नंबर पर इमरजेंसी कॉल्स की रही भरमार, दीपावली पर टूटे सारे रिकॉर्ड

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Nov, 2024 10:45 AM

lucknow news on diwali day up 112 number was flooded with emergency calls

Lucknow News: (अश्वनी कुमार सिंह) दिवाली के त्योहार के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने आपातकालीन सेवा 'यूपी-112' पर आपदा की सूचना मिलने पर 51 हजार से अधिक मामलों में मौके पर पहुंचकर मदद की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस की आपातकालीन ‘यूपी-112 सेवा' ने...

Lucknow News: (अश्वनी कुमार सिंह) दिवाली के त्योहार के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने आपातकालीन सेवा 'यूपी-112' पर आपदा की सूचना मिलने पर 51 हजार से अधिक मामलों में मौके पर पहुंचकर मदद की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस की आपातकालीन ‘यूपी-112 सेवा' ने दिवाली पर संकट की 51,000 से ज़्यादा घटनाओं में मौके पर पहुंचकर सहायता की। आधिकारिक आंकड़ों से पता चला कि ज्यादातर 41,066 कॉल करने वालों ने पुलिस से सहायता मांगी जबकि 1,974 ने आग की सूचना दी और 7,147 ने चिकित्सा सहायता मांगी।

गुरुवार को दीपोत्सव के दौरान आईं कुल 1,01,805 आपातकालीन फोन कॉल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘यूपी-112' पर गुरुवार को दीपोत्सव के दौरान कुल 1,01,805 आपातकालीन फोन कॉल आयीं। आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 51,796 'घटनाएं' ऐसी थीं जहां पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) सहायता के लिए मौके पर गए थे। आंकड़ों के अनुसार 41,066 घटनाओं में पुलिस सहायता मांगी गई थी, जबकि 1,974 आग से संबंधित और 7,147 चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए थीं।

‘यूपी-112' आमतौर पर प्रतिदिन लगभग 30,500 घटनाओं को करता है रिकॉर्ड
अपर पुलिस अधीक्षक (यूपी 112) मोहिनी पाठक ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि ‘यूपी-112' आमतौर पर प्रतिदिन लगभग 30,500 घटनाओं को रिकॉर्ड करता है, जिसके लिए पीआरवी भेजी जाती हैं। उनके अनुसार लेकिन दिवाली पर घटनाओं की कुल संख्या बढ़कर 51,796 हो गई। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव के मद्देनजर ‘यूपी-112' ने 825 संचार अधिकारियों, 6,200 से अधिक पीआरवी और 34,000 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया था। उन्होंने कहा कि नागरिकों के बीच यूपी-112 सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार, एक दिन पहले, छोटी दिवाली पर ‘यूपी-112' ने 89,297 लोगों की कॉल उठाई और 37,932 घटनाओं के सिलसिले में पीआरवी भेजी गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!