झांसी में करैत सांप का कहर! सोते समय पिता-पुत्र को डंसा, अस्पताल में भर्ती; जिंदगी की जंग जारी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Jul, 2025 11:06 AM

krait snake wreaks havoc in jhansi bit father and son while sleeping

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में  झांसी के पुनावली कला गांव से एक डरावनी घटना सामने आई है। जहां एक करैत सांप ने चारपाई पर सो रहे पिता और 10 साल के बेटे को डंस लिया। दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका...

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में  झांसी के पुनावली कला गांव से एक डरावनी घटना सामने आई है। जहां एक करैत सांप ने चारपाई पर सो रहे पिता और 10 साल के बेटे को डंस लिया। दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बिजली गई, चारपाई पर सोने चले गए पिता-पुत्र
यह घटना देर रात की है। दिन में बारिश के बाद घर में उमस थी और रात को बिजली चली गई। गर्मी से परेशान होकर सुरेंद्र राजपूत (30 साल) अपने बेटे आशिक (10 साल) के साथ घर के दरवाजे के पास चारपाई पर सोने चले गए। पत्नी सविता और छोटा बेटा मयंक नीचे जमीन पर सो रहे थे।

अंधेरे में चुपचाप आया करैत, दोनों को डस लिया
रात के अंधेरे और सन्नाटे का फायदा उठाकर करीब 3 फीट लंबा करैत सांप चुपचाप घर में घुस आया और सोते हुए पिता-पुत्र दोनों को डंस लिया। शुरुआत में किसी को कुछ पता नहीं चला, लेकिन थोड़ी देर बाद सुरेंद्र को कुछ अजीब महसूस हुआ और जैसे ही उनकी आंख खुली, उन्होंने पास में सांप देखा और जोर से चिल्लाए। शोर सुनकर आसपास के पड़ोसी और ग्रामीण आ गए।

सांप को पकड़कर किया बंद, सुबह हुई पहचान
ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सांप को पकड़कर एक बाल्टी में बंद कर दिया। सुबह जब बाल्टी का ढक्कन हटाया गया, तो पता चला कि यह करैत सांप है — जो कि भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, करैत सांप बिना आवाज के हमला करता है और आमतौर पर रात में ही निकलता है। इसलिए इसे पहचानना और बचना दोनों ही मुश्किल होता है।

मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी, स्थिति गंभीर
दोनों घायलों को तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन्हें एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि करैत का जहर सीधा नर्वस सिस्टम पर असर करता है, जिससे सांस रुक सकती है या शरीर सुन्न हो सकता है। फिलहाल दोनों की स्थिति नाजुक है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में है।

गांव में डर का माहौल, लोग बोले- अब जमीन पर नहीं सुलाएंगे बच्चे
गांव के निवासी गिरवर ने बताया कि हमें लगा कोई छोटी बात है, लेकिन जब देखा कि बाप-बेटे को सांप ने काटा है, तो हम हैरान रह गए। एक महिला ने कहा कि सावन में सांप निकलते हैं, लेकिन इस बार जो हुआ उससे बहुत डर लग रहा है। अब तो बच्चों को नीचे नहीं सुला सकते।

सावधानी जरूरी: सांपों से ऐसे बचें
- रात में जमीन या चारपाई पर सोने से पहले अच्छे से जगह की जांच करें।
- घर के आसपास झाड़ियों, गड्ढों और अंधेरे कोनों की सफाई करें।
- रात को दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें।
- खेतों, बागों या गांव के खुले इलाकों में रात में नंगे पैर ना चलें।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!