Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Aug, 2024 06:55 AM
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में शुक्रवार को एक महिला ने बहुमंजिला इमारत की 11वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पति मयंक त्यागी पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित....
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में शुक्रवार को एक महिला ने बहुमंजिला इमारत की 11वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पति मयंक त्यागी पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
विवाहिता ने 11वीं मंजिल से कूद कर की खुदकुशी, पति गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, नंद ग्राम पुलिस के अनुसार, कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय आरती ने शुक्रवार सुबह 11 वी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। आरती के पिता राजीव त्यागी ने मयंक, उसके पिता विनोद और मां साधना पर दहेज से संबंधित गंभीर यातनाएं देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस
पुलिस ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आरती ने आत्महत्या की है या उसके पति और ससुराल वालों ने उसे इमारत से फेंका है। नंद ग्राम थाने के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि घटना से संबंधित सटीक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।