फर्जी वोटर लिस्ट में मेरा नंबर! राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद फोन कॉल्स से तंग प्रयागराज के अंजनी मिश्रा ने दर्ज कराई शिकायत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Sep, 2025 06:42 AM

distressed anjani mishra files complaint after rahul gandhi s press conference

Prayagraj News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रयागराज के अंजनी मिश्रा अचानक चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया और इस दौरान उन्होंने...

Prayagraj News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रयागराज के अंजनी मिश्रा अचानक चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया और इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ मोबाइल नंबर और वोटर आईडी सार्वजनिक कर दिए। उनका दावा था कि ये फर्जी वोटर हैं, जो महाराष्ट्र और कर्नाटक की वोटर लिस्ट में शामिल हैं। इन्हीं में से एक मोबाइल नंबर प्रयागराज के मेजा इलाके में रहने वाले अंजनी मिश्रा का भी निकला।

अंजनी मिश्रा बोले – मेरा इन राज्यों से कोई लेना-देना नहीं
अंजनी मिश्रा ने बताया कि उनका महाराष्ट्र या कर्नाटक से कोई संबंध नहीं है। वे हमेशा से ही प्रयागराज जिले के मेजा तहसील के गांव भिंगारी में रहते आए हैं। उनका नाम 18 साल की उम्र से ही गांव की वोटर लिस्ट में दर्ज है और वह हर चुनाव में वोट डालते रहे हैं।उन्होंने कहा कि जैसे ही उनका नंबर टीवी और सोशल मीडिया पर दिखा, उन्हें लगातार अनजान लोगों के फोन आने लगे। इससे वे मानसिक तनाव में हैं।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
अंजनी मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के IGRS (मुख्यमंत्री पोर्टल) पर इसकी शिकायत दर्ज की है। शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा कि उनके मोबाइल नंबर को बिना अनुमति सार्वजनिक कर दिया गया, जिससे उनके बारे में झूठी शंका पैदा हो गई है। इससे उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से तकलीफ हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा ना हो। हालांकि, उन्होंने शिकायत पत्र में राहुल गांधी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन यह जरूर बताया कि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लगातार परेशान किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कुछ मोबाइल नंबर और वोटर आईडी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए थे। उन्होंने दावा किया था कि इनसे फर्जी वोटिंग की गई है। लेकिन अब जिन नंबरों को राहुल गांधी ने सार्वजनिक किया, उनमें से कुछ असली लोगों के निकले हैं, जैसे अंजनी मिश्रा, जो कि प्रयागराज के स्थायी निवासी हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!