जया के बाद अनुभव सिन्हा ने साधा रवि किशन पर निशाना, कहा-थोड़ी बात भोजपुरी में अश्लीलता पर भी कर लेते

Edited By Ajay kumar,Updated: 15 Sep, 2020 06:44 PM

after jaya anubhav sinha targeted ravi kishan

बीजेपी सांसद रवि किशन द्वारा संसद में उठाए गए बॉलिवुड में ड्रग्स मुद्दे पर घमासान मच गया है। समाजवादी पार्टी की सांसद व अभिनेत्री जया बच्चन के बाद बॉलिवुड डायरेक्ट अनुभव सिन्हा ने भी रवि किशन पर निशाना साधा है।

मुंबई/गाेरखपुर: बीजेपी सांसद रवि किशन द्वारा संसद में उठाए गए बॉलिवुड में ड्रग्स मुद्दे पर घमासान मच गया है। समाजवादी पार्टी की सांसद व अभिनेत्री जया बच्चन के बाद बॉलिवुड डायरेक्ट अनुभव सिन्हा ने भी रवि किशन पर निशाना साधा है। अनुभव सिन्हा ने कहा कि मैं रवि किशन का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने संसद में बॉलिवुड में नशे का मुद्दा उठाया। अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता पर सवाल उठाया है।

PunjabKesari

डायरेक्ट अनुभव सिन्हा ने लिखा,'बड़ा आभारी हूँ भाई रवि किशन का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बातचीत की। थोड़ी बात भोजपुरी फि़ल्म इंडस्ट्री की भी करें। पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का ज़हर घोला गया है उस पर भी बात होनी है। जिम्मेदार हैं वो।'

PunjabKesari

रवि किशन के बयान पर बोलीं जया बच्चन-कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं
जया बच्चन ने आज राज्यसभा में बीजेपी सांसद रवि किशन के बयान को लेकर कहा, ‘कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं। मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य, जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।’ 

PunjabKesari

संसद में पहले क्या कहा था रवि किशन ने?
बता दें कि बीते कई दिनों से बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा जोर शोर से सुनाई दे रहा है। सोमवार को इस मुद्दे को भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने सदन में उठाया।  मानसून सत्र में कार्यवाही के दौरान रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है। युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलता है। सांसद रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रहा है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करुंगा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!