Meerut News: 40 अभ्यर्थियों का मेडिकल करवाकर थमाए फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, खुद को भारतीय सेना में हवलदार बताकर की ठगी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Sep, 2024 03:32 PM

a person who cheated in the name of getting recruited in the army was arrested

Meerut News: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मेरठ के सदर बाजार से भारतीय सेना का हवलदार बताकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों...

Meerut News: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मेरठ के सदर बाजार से भारतीय सेना का हवलदार बताकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खुद को आर्मी में हवलदार बता कर बदायूं निवासी अरविन्द राणा सेना में युवकों को भर्ती कराने के नाम पर सीधे साधे युवकों को ठगने का काम करता था।

सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, राणा गुरुवार देर शाम किसी काम से एमएच अस्पताल मेरठ कैन्ट पर आया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने अपना जाल फैलाया और अस्पताल से करीब 200 मीटर पहले ठग को धर दबोचा। गिरफ्तार ठग के कब्जे से सेना का एक फर्जी आई कार्ड , दो आधार कार्ड,पेन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,भारतीय सेना के अनुमोदन सेना के लेटर की छायाप्रति और फर्जी भारतीय सेना के ज्वानिंग लेटर की छायाप्रति समेत अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए।

गिरफ्तार बदमाश हाईस्कूल पास है तथा मर्चेंट नेवी में सफाई कर्मी के पद पर था नियुक्त
गिरफ्तार बदमाश हाईस्कूल पास है तथा मर्चेंट नेवी में सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त था। उसने 2018 में मर्चेंट नेवी में मुम्बई में नौकरी की थी, जहां जहाज पलट जाने के कारण डर की वजह से नौकरी छोड़कर घर आ गया था। नेवी में नौकरी छोडकर आने के बाद इसकी मुलाकात मर्चेंट नेवी में साथ काम करने वाले सौरभ निवासी बिजनौर से हुई थी, जिसने जनपद हापुड़ के रहने वाले योगेश गौतम से मिलने को कहा तथा बताया कि वह उसकी कही नौकरी लगवा देगा।

40 अभ्यर्थियों का मेडिकल करवाकर थमाए फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
गिरफ्तार बदमाश के द्वारा दिए गए प्रलोभन में आकर आर्मी में भर्ती के इच्छूक लडकों के साथ धोखाधड़ी कर पैसा कमाने के उद्देश्य से अपने उक्त साथियों के साथ मिलकर अभ्यर्थियों के फर्जी मेडिकल कराकर एंव उनको फर्जी ज्वानिंग लेटर देकर उनसे 4 से 5 लाख रूपये प्रति अभ्यर्थी वसूल करने लगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश लगभग 40 अभ्यर्थियों का फर्जी मेडिकल बनाकर उनको फर्जी ज्वानिंग लेटर जारी कर चुका है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!