Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Jul, 2024 11:22 AM

Sant Kabir Nagar News: उत्तर प्रदेश में संत कबीर जिले में दो घटनाओं में पांच लड़कियों की डूबकर मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बुधवार को बताया कि पहली घटना बखिरा थाना क्षेत्र के बड़गो गांव में हुई, जहां चार लड़कियां अर्चना (15), पायल...
Sant Kabir Nagar News: उत्तर प्रदेश में संत कबीर जिले में दो घटनाओं में पांच लड़कियों की डूबकर मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बुधवार को बताया कि पहली घटना बखिरा थाना क्षेत्र के बड़गो गांव में हुई, जहां चार लड़कियां अर्चना (15), पायल (13), मीनाक्षी (17) और काजल (16) बखिरा झील में नाव से जा रही थीं। इसी दौरान नाव डगमगा कर अचानक पलट गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में अर्चना, पायल और मीनाक्षी की डूब कर मौत हो गई जबकि काजल को ग्रामीणों ने बचा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
तालाब में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरी घटना थाना दुधरा क्षेत्र के खतियवा गांव की है जहां दो लड़कियां प्रमिला (18) और उसकी सगी बहन उर्मिला (15) की डूबने से मौत हो गई। दोनों बहनें खेत जा रही थीं तभी रास्ते में उर्मिला का पैर फिसला और वह तालाब में गिर गई। प्रमिला ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी तालाब में गिर गई और दोनों की डूबने से मौत हो गई। सिंह ने बताया कि पांचों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।