बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, मोतिहारी के बाद अब मुजफ्फरपुर में पति-पत्नी की हत्या

Edited By prachi,Updated: 08 Jan, 2020 03:53 PM

husband and wife murdered in muzaffarpur

बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए डबल मर्डर की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है जहां अपराधियों ने रिटायर्ड सहायक निबंधन महानिरीक्षक अजय कुमार और उनकी पत्नी की दिनदहाड़े...

मुजफ्फरपुरः बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए डबल मर्डर की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है जहां अपराधियों ने रिटायर्ड सहायक निबंधन महानिरीक्षक अजय कुमार और उनकी पत्नी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित ज्ञान लोक कॉलोनी की है। इस घटना में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रॉड, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर दंपत्ति का हत्या की गई है। वहीं अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि मृतक वर्तमान डीडीसी उज्ज्वल कुमार सिंह के रिश्तेदार हैं।

इस घटना की सूचना मिलते ही डीडीसी खुद एसडीओ पूर्वी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही सिटी एसपी पीके मंडल, नगर डीएसपी एवं पूर्वी डीएसपी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। वहीं मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। बता दें कि इससे पहले मोतिहारी में भी सोमवार की रात अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!