प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायक 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

Edited By prachi,Updated: 04 Dec, 2019 04:43 PM

assistant of prime minister housing scheme arrested

बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायक विकास कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

पटनाः बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायक विकास कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, जिले के थरथरी थाना के भतहर गांव निवासी कमलेश प्रसाद ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायक विकास कुमार ने इस योजना के तहत आवास निर्माण के लिए शेष राशि का भुगतान करने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की है। मामले का सत्यापन कराए जाने के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

सूत्रों ने बताया कि विकास कुमार थरथरी प्रखंड कार्यालय के गेट पर कमलेश प्रसाद से बतौर रिश्वत 10 हजार रूपए ले रहा था। तभी निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को ब्यूरो मुख्यालय पटना ले जाया जा रहा है जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!