Edited By ,Updated: 11 Apr, 2016 02:48 PM

उत्तर प्रदेश में पुलिस इंस्पैक्टर अनिरुद्ध सिंह को इलाहाबाद क्राइम ब्रांच की कमान सौंपी गई है। अनिरुद्ध सिंह को रियल जिंदगी में सिंघम कहा जाता है। उन्होंने एक हिंदी और एक तमिल फिल्म...
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश में पुलिस इंस्पैक्टर अनिरुद्ध सिंह को इलाहाबाद क्राइम ब्रांच की कमान सौंपी गई है। अनिरुद्ध सिंह को रियल जिंदगी में सिंघम कहा जाता है। उन्होंने एक हिंदी और एक तमिल फिल्म में भी एक्टिंग की है। सिंह एक एनकाऊंटर स्पैशलिस्ट हैं।
जानकारी के अनुसार तमिल फिल्म 'डॉक्टर चक्रवर्ती' की शूटिंग के दौरान वाराणसी में अनिरुद्ध सिंह की तैनाती की गई थी। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अनिरुद्ध सिंह सेट के पास पहुंचे। उनकी लुक और अंदाज को देखकर फिल्म के डायरैक्टर ने उन्हें इंस्पैक्टर का रोल ऑफर कर दिया। सिंह ने अधिकारियों से आदेश लेकर फिल्म में शूटिंग की।
आपको बता दें कि अनिरुद्ध सिंह असल में जालौन के रहने वाले हैं। वह 2001 बैच के इंस्पैक्टर हैं। वाराणसी, जौनपुर, चंदौली में अपने कार्यकाल के दौरान अनिरुद्ध सिंह काफी चर्चा में रहे। उन्होंने 26 एनकाऊंटर किए हैं। उन्हें 2007 में ढाई लाख के इनामी नक्सली संजय कोल को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद उन्हें प्रमोशन मिला था।