भवाली-भूमियाधार के पास गहरी खाई में गिरी कार, 3 युवकों की दर्दनाक मौत

Edited By Ramanjot,Updated: 21 Nov, 2020 01:24 PM

three youths die after car falls into deep gorge

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से इसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

देहरादूनः उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से इसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना नैनीताल के भूमियाधार क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भवाली मस्जिद के पास हुई घटना की सूचना मिलने पर नैनीताल से पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार तीनों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन सवार लोग सुयालबाड़ी से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे।

वहीं बचाव टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से तीनों शवों को मुख्य मार्ग तक लाया गया। मृतकों की पहचान नैनीताल के लालकुआं निवासी शुभम कांडपाल (24), गिरीश जोशी (26) और गणेश पांडे (28) के रूप में हुई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!