केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिरों के परिसर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, केंद्रीय मंत्री ने लिया हिस्सा

Edited By Nitika,Updated: 21 Jun, 2022 12:48 PM

international yoga day celebrated in kedarnath badrinath temples

उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बाल्यान ने आज केदारनाथ धाम में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

देहरादूनः उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बाल्यान ने आज केदारनाथ धाम में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
PunjabKesari
ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के धाम में आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। दिल्ली की नव योग सूरदय समिति, हरिद्वार योग पीठ पतंजलि, गुरू कुल कांगड़ी योग विज्ञान विभाग द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। केदारनाथ में योग सत्र में आईटीबीपी, पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवानों सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण भी सुना गया।
PunjabKesari
वहीं इस मौके पर यहां केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालिया, जेएच स्वेन सचिव मत्स्य, बीपीआरसी पुरुषोत्तम सचिव पशुपालन उत्तराखंड, सागर मेहरा संयुक्त सचिव, डॉ. नियती जोशी निदेशक मत्स्य ने भी केदारधाम पहुंचकर विश्व योग दिवस में शिरकत की। केदारनाथ धाम में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के पीछे प्रधानमंत्री का बहुत बड़ा संदेश देना है। बता दें कि 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को बद्रीनाथ मंदिर परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!