Edited By Diksha kanojia,Updated: 28 Jun, 2020 03:24 PM

दिल्ली के राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. सत्यजित रथ ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए हमें किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए बल्कि हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं प्रतिरक्षा क्षमता ही कोरोना से बचा सकती है।
नैनीतालः दिल्ली के राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. सत्यजित रथ ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए हमें किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए बल्कि हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं प्रतिरक्षा क्षमता ही कोरोना से बचा सकती है।
डा. रथ ने कहा कि हमें इस ओर ध्यान देना होगा और इसमें वृद्धि करनी होगा। कोरोना महामारी से संबंधित जागरूकता एवं बचाव को लेकर सामाजिक जिम्मेदारी के संदर्भ में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिला प्रशासन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों को वेबिनार के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
डाॅ. का कहना है कि मनुष्य अपने जीवन काल में ऐसे ही सूक्ष्म जीवों एवं वायरसों से लड़ते हुए यहां तक पहुंचा है। अपने जीवन में हमें एंटीबायोटिक्स जैसी दवाइयों से बचना होगा।