योगी ने मुरादाबाद में लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा, अधिकारियों को दिये निर्देश

Edited By Ramkesh,Updated: 08 May, 2021 07:22 PM

yogi took stock of health services in moradabad gave instructions to officials

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुरादाबाद में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। योगी सुबह करीब साढ़े 11 बजे हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद पहुंचे और वहां से सीधे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर...

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुरादाबाद में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। योगी सुबह करीब साढ़े 11 बजे हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद पहुंचे और वहां से सीधे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर चले गये। करीब आधे घंटे स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने सकिर्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की ।

मुख्यमंत्री ने जिले के मनोहरपुर गांव पहुंच कर कोरोना संक्रमित ग्रामीण से उसका हाल जाना। उनका काफिला करीब 1:45 बजे मनोहरपुर गांव में कोरोना पीड़ित ग्रामीण सुंदर सिंह के घर से कुछ दूर आकर रुका। सुंदर सिंह का हाल चाल लेने के बाद मुख्यमंत्री से वापस लौट गये। उन्होने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होने दी जा रही है। वहीं पीएम केयर फंड से मुरादाबाद मंडल मे आठ और मुरादाबाद जिले में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मुरादाबाद उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने मुख्यमंत्री के दौरे की कवरेज के लिए जहां यूट्यूब वीडियो तथा नगर में केबल नेटवर्क को तरजीह दी हालांकि एशिया की प्रमुख न्यूज एजेंसी और चैनलों के संवाददाताओं को मुख्यमंत्री की सुरक्षा का हवाला देते हुए कार्यक्रम से दूर ही रखा गया। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!