आंगबाड़ी में काम करने वाली 3.70 लाख महिलाओं की योगी सरकार ने बढ़ाई सैलरी, 1 सितंबर से जारी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 15 Sep, 2021 10:35 AM

yogi government increased the salary of 3 70 lakh women

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के मद्देनजर योगी सरकार (Yogi sarkar)लुभावनी नई पुरानी योजनाओं को पिटारा खोल दिया है। इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने तकरीबन 3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के मद्देनजर योगी सरकार (Yogi sarkar)लुभावनी नई पुरानी योजनाओं को पिटारा खोल दिया है। इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने तकरीबन 3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा दिया है। त्योहारी सीजन (festive season) से पहले इनके मानदेय में 1500 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) के मानदेय में 1500, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1250 और सहायिकाओं के मानदेय में 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ा हुआ मानदेय एक सितंबर से ही मिलेगा। 
PunjabKesari
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बढ़ी सैलेरी
बता दें कि मानदेय में बढ़ोतरी के बाद अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 5500 के बजाय 7000 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। इसी प्रकार मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 4250 रुपए मानदेय की जगह 5500 रुपए और सहायिकाओं को 3250 रुपए की जगह 4000 मानदेय मिलेगा। प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार वी हेकाली झिमोमी ने मंगलवार को शासनादेश जारी कर इसकी जानकारी दी है।
PunjabKesari
र्फोर्मस के आधार पर भी जोड़ा जाएगा मानदेय 
इतना ही नहीं पर्फोर्मस के आधार पर भी मानदेय कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को लाभ पहुंचाया जाएगा। अगर अनुपूरक पोषाहार में सभी पंजीकृत लाभार्थियों को प्रतिमाह पोषाहार के शत-प्रतिशत वितरण करने पर आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यत्रियों को 500-500 रुपये प्रतिमाह और सहायिकाओं को 400 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सभी पंजीकृत लाभार्थियों के लिए पोषण ट्रैकर के सभी क्षेत्रों का हर माह शत-प्रतिशत फीडिंग का काम पूरा करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक हजार रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 750 रुपये और सहायिकाओं को 350 रुपये दिए जाएंगे। दोनों मानकों पर खरे उतरे पर मानदेय के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 1500 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को  250 रुपये और सहायिकाओं को 750 रुपये दिए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!