एक्शन में योगी सरकार, दो IAS अफसरों के किए तबादले, जानिए कहां मिली नई पोस्टिंग

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Jun, 2024 03:13 PM

yogi government in action two ias officers transferred know where they got

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। दरअसल, सरकार ने दो बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया है। योगी के करीबी माने जाने वाले नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव धनंजय शुक्ला को हटा कर (IAS 2015) विशेष सचिव...

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। दरअसल, सरकार ने दो बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया है। योगी के करीबी माने जाने वाले नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव धनंजय शुक्ला को हटा कर (IAS 2015) विशेष सचिव नियुक्ति को अपर आयुक्त राज्य कर बनाया गया। जबकि विजय कुमार (IAS 2018) विशेष सचिव खनन एवं अतिरिक्त प्रभार नियुक्ति को विशेष सचिव नियुक्ति बनाया गया। इसके बाद से माना जा रहा है कि बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला हो सकता है।

ये भी पढ़ें:-   रुकेगी रार या बढ़ेगी? आमने-सामने आए संजीव बालियान और संगीत सोम, आज आरोपों का जवाब देंगे पूर्व MLA

मेरठ: 
लोकसभा चुनाव के बाद यूपी का सियासी पारा बढ़ गया है। चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी में अंदरूनी कल और तेज हो गई है। जिसके चलते वेस्ट यूपी के 2 बीजेपी नेता अब खुलकर सामने आ गए हैं। संजीव बालियान के संगीत सोम पर संगीन आरोप लगाए हैं। संजीव बालियान ने कहा कि जिले में जो लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव लड़वाया है, ऐसे लोगों पर पार्टी जरूर कार्रवाई करेगी। ऐसे में आज दोपहर 1 बजे संगीत सोम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी आरोपों का जवाब देंगे। 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!