Edited By Ramkesh,Updated: 15 Apr, 2022 03:31 PM

जिले के गरौठा थाना क्षेत्र अंतर्गत छेड़खानी करने वाले एक युवक को महिला ने चप्पलों से जमकर पीटा, इतना ही नहीं महिला के साथ मौजूद लोगों ने भी युवक की पिटाई कर उसे ठीक से सबक सिखाया। युवक की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।...
झांसी: जिले के गरौठा थाना क्षेत्र अंतर्गत छेड़खानी करने वाले एक युवक को महिला ने चप्पलों से जमकर पीटा, इतना ही नहीं महिला के साथ मौजूद लोगों ने भी युवक की पिटाई कर उसे ठीक से सबक सिखाया। युवक की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बता दें कि मामला झांसी जिले के गरौठा क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां पर एक महिला क्रेशर पर मजदूरी करने गई थी इसी वक्त एक युवक वहां पहुंचा और उस महिला को देख अश्लील हरकतें करने लगा। जिसका विरोध उस महिला ने किया, इस पर भी युवक नहीं माना और युवक ने महिला के साथ छेड़खानी शुरु कर दी। जिससे गुस्साई भीड़ और महिला ने जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया। एसपी देहात,झांसी ने बताया मामले संज्ञान में आया है। वायरल वीडियो को जांच के आदेश दे दिए गए है। जांच के बाद जो भी तथ्य सत्य पाए जाते है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।