पुलिस थाने पहुंची महिला, बोली-'पति जिंदगी मौत से लड़ रहा है उसके पास जाने दो'

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 27 Apr, 2020 05:09 PM

woman arrives at police station bid husband is fighting for life let him go

पुलिस थाने में अक्सर लोग अपनी फरियाद लेकर जाते हैं। लॉकडाउन के दौरान अपनी फरियाद लेकर एक महिला भी पहुंची। महिला ने कहा कि  साहब, पति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बच्चों का बुरा हाल है। रहम करके हमें उनके पास जाने की अनुमति...

अमरोहाः पुलिस थाने में अक्सर लोग अपनी फरियाद लेकर जाते हैं। लॉकडाउन के दौरान अपनी फरियाद लेकर एक महिला भी पहुंची। महिला ने कहा कि  साहब, पति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बच्चों का बुरा हाल है। रहम करके हमें उनके पास जाने की अनुमति दे दो। महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया इसके उसे मजिस्टे्रट के पास भेज दिया।

बता दें कि नगर के मुहल्ला चौहानपुरी निवासी सुभाष चंद्र स्वास्थ्य विभाग में चौकीदार है। ड्यूटी गांव खादगुर्जर स्थित पीएचसी पर थी लेकिन, तबादला मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित सरकारी अस्पताल होने पर वह इन दिनों वहीं ड्यूटी कर रहे हैं। बताते हैं कि पांच दिन पूर्व अचानक हालत बिगडऩे पर विभाग ने उन्हें वहीं के अस्पताल में भर्ती कर दिया। रविवार की सुबह किसी माध्यम से चौकीदार की हालत नाजुक होने की बात उसकी पत्नी मंजू देवी को पता चली तो होश उड़ गए। वह नंगे पैर दौड़ते हुए थाने पहुंची और फूट-फूट कर रोने लगे। बोली, साहब पति मुरादाबाद में जिंदगी-मौत से जूझ रहा है। उनकी हालत नाजुक बताई गई है। मुझे वहां जाने की अनुमति दे दीजिए। इसके बाद पुलिस ने महिला से प्रार्थना पत्र लिखवाकर थाने की मुहर लगा दी। कस्बा प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस के पास अनुमति देने का कोई अधिकार नहीं है। उनको मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया था।  

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!