हम सपा से क्यों सीट मांगेंगे, हम कोई भिखारी हैं: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

Edited By Ramkesh,Updated: 27 May, 2025 01:23 PM

why will we ask for a seat from sp we are beggars congress mp

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, सांसद ने एक बयान में कहा कि हम विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। 2027 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कहा कि ये...

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, सांसद ने एक बयान में कहा कि हम विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। 2027 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कहा कि ये पार्टी को तय करना है कि गठबंधन कराना है कि नहीं है। सांसद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सपा के कितनी सीट मांगेंगे तो उन्होंने कहा, “मैं सपा से सीटें क्यों चाहूंगा, मैं अपनी पार्टी से सीटें चाहूंगा… हम सपा से क्यों मांगेंगे, हम कोई भिखारी हैं, जो भीख मांगेेंगे। हम भिखारी नहीं हैं कि भीख मांगेंगे। बातचीत में उन्होंने कहा कि हम लोग अपने संगठन सृजन के कार्यक्रम में लगे हुए हैं। हम लोग बूथ लेवल तक अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं। हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं की महत्वाकांक्षा और इच्छाएं भी हैं, राजनीति के अंदर हम उनकी इच्छाओं का दमन नहीं कर सकते।

कांग्रेस कार्यकर्ता की इच्छा का दमन नहीं कर सकते’
सांसद ने कहा कि हम अपने लोगों की इच्छा को मार नहीं सकते है। उन्होंने कहा कि हम अपने संगठन को मजबूत कर रहे है। आने वाले चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। एक सवाल के जवाब में कहा कि लोकसभा वाला फॉर्मूले 2027 में नहीं चलेगा।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले ही सांसद ने सपा से गठबंधन को लेकर सवाल उठाए थे, उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी को बैसाखी का सहारा नहीं चाहिए" उन्होंने 80-17 के पुराने फॉर्मूले को खारिज करते हुए कहा कि अब वह काम नहीं आएगा। 2027 का चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ना कांग्रेस के लिए फायदेमंद होगा, तो मसूद ने कहा, "अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल हम अपनी पार्टी की तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!