Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Apr, 2025 05:04 PM

झांसी में नगर निगम की टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो हालात कुछ ऐसे बने कि कानून को भी एक पटरी दुकानदार की ज़िद के आगे कुछ देर के लिए रुकना पड़ा। सड़कों पर नज़ारा कुछ अलग था। ‘सिस्टम बनाम सड़क पर राज करने वालों’ का संग्राम इलाइट से चित्रा चौराहा तक...
Jhansi News, (शहजाद खान): झांसी में नगर निगम की टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो हालात कुछ ऐसे बने कि कानून को भी एक पटरी दुकानदार की ज़िद के आगे कुछ देर के लिए रुकना पड़ा। सड़कों पर नज़ारा कुछ अलग था। ‘सिस्टम बनाम सड़क पर राज करने वालों’ का संग्राम इलाइट से चित्रा चौराहा तक चला।

बता दें कि गुरुवार की आधी रात को नगर निगम की टीम जैसे ही अतिक्रमण हटाने पहुंची, वैसे ही विरोध की चिंगारी भड़क उठी और फिर विरोध में एक शख्स ने ऐसा किया कि सब ठहर गया। वो सीधे ट्रैक्टर के आगे लेट गया और न हटने पर अड़ गया। उसने कहा कि मेरे ऊपर चढ़ा दो पर हटूंगा नहीं।

पटरी दुकानदार अजय ने कहा कि गरीबों को सताया जा रहा है, मुझे कर्ज चुकाना है। जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम और स्थानियों ने किसी प्रकार युवक को समझा बुझाकर ट्रैक्टर के सामने से हटा दिया।