‘मेरे ऊपर चढ़ा दो पर हटूंगा नहीं’, आधी रात को अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम तो ट्रैक्टर के आगे लेट गया दुकानदार, फिर...

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Apr, 2025 05:04 PM

when the team arrived to remove encroachment at midnight

झांसी में नगर निगम की टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो हालात कुछ ऐसे बने कि कानून को भी एक पटरी दुकानदार की ज़िद के आगे कुछ देर के लिए रुकना पड़ा। सड़कों पर नज़ारा कुछ अलग था। ‘सिस्टम बनाम सड़क पर राज करने वालों’ का संग्राम इलाइट से चित्रा चौराहा तक...

Jhansi News, (शहजाद खान): झांसी में नगर निगम की टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो हालात कुछ ऐसे बने कि कानून को भी एक पटरी दुकानदार की ज़िद के आगे कुछ देर के लिए रुकना पड़ा। सड़कों पर नज़ारा कुछ अलग था। ‘सिस्टम बनाम सड़क पर राज करने वालों’ का संग्राम इलाइट से चित्रा चौराहा तक चला।
PunjabKesari
बता दें कि गुरुवार की आधी रात को नगर निगम की टीम जैसे ही अतिक्रमण हटाने पहुंची, वैसे ही विरोध की चिंगारी भड़क उठी और फिर विरोध में एक शख्स ने ऐसा किया कि सब ठहर गया। वो सीधे ट्रैक्टर के आगे लेट गया और न हटने पर अड़ गया। उसने कहा कि मेरे ऊपर चढ़ा दो पर हटूंगा नहीं।
PunjabKesari
पटरी दुकानदार अजय ने कहा कि गरीबों को सताया जा रहा है, मुझे कर्ज चुकाना है। जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम और स्थानियों ने किसी प्रकार युवक को समझा बुझाकर ट्रैक्टर के सामने से हटा दिया।

Related Story

    Trending Topics

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!