Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Aug, 2025 10:32 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा एक युवक ने अपनी असली पहचान और धर्म छुपाकर एक नर्सिंग की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया। उसने 3 साल तक छात्रा के साथ...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा एक युवक ने अपनी असली पहचान और धर्म छुपाकर एक नर्सिंग की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया। उसने 3 साल तक छात्रा के साथ संबंध बनाए रखे। जब छात्रा शादी के लिए दबाव बनाने लगी, तब युवक की असली पहचान सामने आई। इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बीते शुक्रवार को आरोपी सद्दाम कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पहचान छुपाकर 3 साल तक धोखा
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने छात्रा को अपना नाम सुनील गौतम बताया था। धीरे-धीरे दोनों के बीच करीबी बढ़ी और युवक ने शादी का झांसा देकर 3 साल तक उससे संबंध बनाए। छात्रा को युवक की असली पहचान पर शक नहीं हुआ और वह उसे अपना प्रेमी मानती रही। लेकिन जब 3 साल बाद छात्रा ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो युवक टालमटोल करने लगा। कई बार बात करने के बाद जब छात्रा ने शादी की बात जोर-शोर से की, तो युवक ने अपने परिवार से मिलवाया। उसी वक्त छात्रा को युवक की असली पहचान पता चली।
धर्म परिवर्तन का दबाव और मारपीट
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, युवक का असली नाम सद्दाम कुरैशी है और वह लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर का रहने वाला है। वह जिब्राइल कुरैशी का बेटा है और उसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है। जब छात्रा ने उसकी असली पहचान जान ली और शादी के लिए कहा तो आरोपी और उसके परिजन छात्रा पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने लगे। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, जातिसूचक गालियां दीं और उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया।
शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने 28 जुलाई को बख्शी का तालाब थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 352/69 बीएनएसएस और अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी जेल में है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने जानबूझकर अपनी पहचान छुपाकर छात्रा को धोखा दिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।