प्रयागराज में बाढ़, लखनऊ में सियासी आग: अखिलेश के पोस्ट पर क्यों फूटा केशव मौर्य का गुस्सा? कहा– 'अखिलेश दूध पीता बच्चा हैं'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Aug, 2025 07:05 AM

kaushambi news why did keshav maurya get angry on akhilesh s post

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आई बाढ़ को लेकर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिस पर अब राजनीति गर्मा गई है। अखिलेश यादव ने...

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आई बाढ़ को लेकर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिस पर अब राजनीति गर्मा गई है। अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में तीखा तंज कसते हुए लिखा –'एक अरब की पावन डुबकी का कर दिया प्रबंध, तीर्थराज क्यों डूब रहा है? पूछो तो, मुंह बंद!'

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस पोस्ट पर बीते मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी। वह एक दिवसीय दौरे पर कौशांबी पहुंचे थे और वहां सर्किट हाउस सयारा में अधिकारियों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अखिलेश यादव को 'दूध पीता बच्चा' कह डाला।

केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि प्रयागराज में जो हालात बने हैं, वह एक प्राकृतिक आपदा है। उन्होंने कहा, "ऐसी आपदाएं कभी भी और कहीं भी आ सकती हैं। लेकिन सरकार ने समय रहते सभी जरूरी इंतजाम किए हैं और जो भी जरूरत आगे होगी, वह पूरी की जाएगी।" उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "अखिलेश यादव सत्ता से बाहर हैं, इसलिए बौखलाए हुए हैं। उनके पास न तो सेवा करने वाले कार्यकर्ता हैं और न ही जमीनी जुड़ाव। उनके साथ केवल गुंडे, माफिया और दंगाई लोग हैं। वह बयानबाज़ी में वीरता दिखाते हैं, लेकिन जनता की सेवा में नहीं।"

सरकार की तैयारियों का दावा
केशव मौर्य ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार और उसके कार्यकर्ता हर स्थिति में जनता के साथ खड़े हैं। बाढ़ जैसी आपदा में राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा "बयानबाजी से कोई लाभ नहीं होता, असली सेवा तो जमीन पर उतरकर करनी पड़ती है। हम वही कर रहे हैं।"

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!