'तुम्हारे बाप का नाैकर नहीं' के वायरल ऑडियो पर वरूण गांधी ने दी सफाई

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Oct, 2020 08:21 PM

varun gandhi said on viral audio cannot advocate for liquor smuggler

पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने पिछले दिनों वायरल हुई एक ऑडियो रिकार्डिंग के मामले में अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा है कि वह जन प्रतिनिधि तो हैं किंतु वह किसी च्च्शराब तस्कर की पैरवी नहीं कर सकते।

लखनऊ: पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने पिछले दिनों वायरल हुई एक ऑडियो रिकार्डिंग के मामले में अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा है कि वह जन प्रतिनिधि तो हैं किंतु वह किसी च्च्शराब तस्कर की पैरवी नहीं कर सकते। इस कथित ऑडियो रिकार्डिंग में वरूण गांधी के संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के सर्वेश गंगवार नाम युवक ने शराब की अवैध बिक्री पर पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर अपने सांसद को रात में फोन करने पर उनसे मदद मांगी थी। सांसद ने इस मामले में सहायता करने से कथित रूप से मना कर दिया।

हालांकि बाद में सर्वेश ने इस आडियो को वायरल करने के लिए वरूण गांधी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। उसने सोमवार को मीडिया से कहा है कि उसे गत दिनों सुनगढ़ी कोतवाली पुलिस ने शराब के मामले में पकड़ा था। सर्वेश के मुताबिक तब वह खुद ही शराब के नशे में था इसलिए सांसद से अपनी बात सही ढंग से कह नहीं पाया और ऑडियो वायरल कर दिया। इसके लिए वह सांसद से क्षमा चाहता है। वरूण गांधी ने मंगलवार को इस संदर्भ में कहा,युवक ने दो बार फोन किया। पहली बार फोन पर बताया कि नकली शराब बेचने में मुझे पुलिस ने पकड़ा है। मैंने आपको वोट दिया है, मुझे बचाइए। वरुण ने बताया कि उसकी बात सुनकर उसे पहली बार नजर अंदाज़ कर दिया।

 भाजपा सांसद के मुताबिक वह क्षेत्र में 17 गांवों से जनसंपर्क करके आए थे और रात में सो रहे थे तो उसका दोबारा फोन आया। वह बात करने की जिद पर अड़ गया तो मैंने उसे विनम्रता से टालने की कोशिश की, क्‍योंकि मैं गलत बात की पैरवी नहीं कर सकता। वरुण गांधी ने कहा, मैंने 12 साल सांसद रहते हुए एक बार भी सांसद का वेतन नहीं लिया है। आखिर मेरे से लोगों को क्‍या अपेक्षा है? उन्होंने सवाल उठाया क्‍या मैं गलत आदमी से ऐसे बात करूं, जैसे संत से बात की जाती है।'' यह पूछे जाने पर कि आपको कैसे पता चला कि वह शराब तस्‍कर है तो वरुण ने कहा,पहली बार खुद ही उसने नकली शराब के आरोप में पकड़े जाने की बात कही थी। अब मैं किसी की कॉल तो रिकार्ड करता नहीं हूं कि उसे सबूत के तौर पर दूं।

वरुण गांधी ने कहा, ''यह जनता को तय करना है कि उसे सख्‍त ईमानदार जनप्रतिनिधि चाहिये या मीठा चोर चाहिए।'' सुनगढ़ी के थाना प्रमुख अतर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सर्वेश के खिलाफ अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद सांसद वरुण गांधी के मीडिया प्रभारी एमआर मलिक ने प्रेस नोट जारी कर कहा, ऑडियो वायरल करने वाला ड्रग्‍स एवं नकली शराब का कारोबारी है। पुलिस ने इसे रंगे हाथों पकड़ा था। बचने के लिए उसने सांसद वरुण गांधी को फोन किया लेकिन उन्‍होंने संरक्षण नहीं दिया। हमें गर्व है कि हमारे सांसद गलत कार्यों की पैरवी नहीं करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!