गजब की हिम्मत... उवैस ने गुलिस्ता को थाने के सामने ही दिया तीन तलाक, वीडियो भी बनवाया; पुलिस जांच में जुटी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Mar, 2025 04:33 AM

uwais gave triple talaq to gulista in front of the police station

सरकार के द्वारा तीन तलाक़ के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद 3 तलाक़ दिए जाने के मामले रुकने का नाम नही ले रहे हैं और बेखौफ होकर लोग 3 तलाक़ दे रहे हैं। एक ऐसा ही सनसनीखेज़ मामला मेरठ में सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सरेराम 3 तलाक दे...

Meerut News, (आदिल रहमान): सरकार के द्वारा तीन तलाक़ के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद 3 तलाक़ दिए जाने के मामले रुकने का नाम नही ले रहे हैं और बेखौफ होकर लोग 3 तलाक़ दे रहे हैं। एक ऐसा ही सनसनीखेज़ मामला मेरठ में सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सरेराम 3 तलाक दे डाला वो भी थाने के ठीक सामने। सुन कर आप भी चौक रहे होंगे लेकिन ये हक़ीक़त है।
PunjabKesari
दरअसल, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली गुलिस्ता की शादी बुलंदशहर निवासी उवैश पुत्र मुस्तकीम से अप्रैल 2024 में हुई थी। शादी के बाद पति अपने काम पर सऊदी अरब लौट गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद रहने लगा। बीते दिन पति अपनी पत्नी को लेने के लिए पत्नी के मायके पहुंचा तो पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसी बीच गुलिस्ता ने पति को लिसाड़ी गेट पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद थाने में ही दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई और पंचायत की सहमति से दोनों को अलग करने की बातें हुई। उसके बाद पुलिस हिरासत में उवेश बाहर आया और उसने पत्नी को तीन तलाक दिया और फिर वापस थाने में चला गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

    Trending Topics

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!