UPSC एजुकेटर अवध ओझा आदमी पार्टी में शामिल, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Dec, 2024 02:05 PM

upsc educator avadh ojha joins aam aadmi party arvind kejriwal

सिविल सेवा कोचिंग शिक्षक और प्रेरक वक्ता अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए और पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल तथा वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में उनका स्वागत किया गया। ओझा ने कहा कि वह पार्टी की बच्चों के भविष्य पर...

यूपी डेक्स: सिविल सेवा कोचिंग शिक्षक और प्रेरक वक्ता अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए और पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल तथा वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में उनका स्वागत किया गया। ओझा ने कहा कि वह पार्टी की बच्चों के भविष्य पर केंद्रित विचारधारा से जुड़े हैं और उन्होंने शिक्षा के विकास को अपनी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षा बताया। ओझा ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मौका दिया

केजरीवाल ने कहा कि आप, शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है और ओझा के पार्टी में शामिल होने से शिक्षा को मजबूत करने के प्रयासों में तेजी आएगी तथा इससे ‘‘हमारा राष्ट्र मजबूत होगा।'' सिसोदिया ने कहा कि यह एक विशेष दिन है और ओझा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है। दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। आप ने 2020 में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 62 सीट जीती थी और अब पार्टी लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही है। 

ये भी पढ़ें:- पुलिस ने संभल जाने से रोका; धरने पर बैठे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय...कर रहे नारेबाजी

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई घटना की जानकारी लेने के लिए कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आज संभल जाने का ऐलान किया था। लेकिन अब उनके जाने पर रोक लगा दी है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय पर हाउस अरेस्ट किया गया था। मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अजय राय संभल जाने का प्रयास कर रहे है। जिसके चलते वह धरने पर बैठ गए है। कार्यकर्ता पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!