UP Weather: यूपी में अब ठंड से ठिठुरेंगे लोग, IMD ने दी पाला पड़ने और शीत लहर की चेतावनी

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Dec, 2024 10:07 AM

up weather now people will shiver due to cold

UP News: उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं संग ठंड की शुरुआत हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के लगभग 20 से ज्यादा जिलों में पाला पड़ने और अत्यधिक ठंड की चेतावनी जारी की है...

UP News (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं संग ठंड की शुरुआत हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के लगभग 20 से ज्यादा जिलों में पाला पड़ने और अत्यधिक ठंड की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में छह डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है, जिससे ठंड और गलन का असर और भी अधिक महसूस हो रहा है।

इन इलाकों में है पाला पड़ने की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर बस्ती कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में पाला पड़ने की संभावना जताई है।

इन जिलों में है शीत लहर की चेतावनी
विभाग ने यूपी के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। 

यह भी पढ़ेंः संभल में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर PAC, RRF और RAF तैनात
संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए तीन लेयर व्यवस्था बनाई गई है। खासकर जामा मस्जिद पर कड़ा पहरा रहेगा और अधिकारी लगातार इलाके का दौरा करते रहेंगे। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती जा रही है। मुरादाबाद रेंज के सभी जिलों से अतिरिक्त फोर्स को संभल बुलाया गया है। इसके अलावा आरआरएफ, आरएएफ और पीएसी की 10 कंपनियां शहर के प्रमुख स्थानों पर तैनात हैं। ​​​​​​​ 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!