Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Apr, 2023 09:05 AM
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश में पड़ रही भयंकर गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। आज सुबह से ही जहां बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक...
लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश में पड़ रही भयंकर गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। आज सुबह से ही जहां बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज राज्य के 51 जिलों में आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश होगी। इसके लिए IMD ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: पश्चिमी यूपी से योगी आदित्यनाथ करेंगे नगर निकाय चुनाव प्रचार का शंखनाद, जानिए मिनट-टू-मिनट पूरा कार्यक्रम
यह भी पढेंः Bulandshahr: 4 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या, पड़ोसी के घर में इस हालत में बरामद हुआ बच्ची का शव
बता दें कि, प्रदेश के कई जिलों में कल धूल भरी आंधी के बाद हल्की बारिश हुई। तापमान में भी तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। लखनऊ, बाराबंकी, बलिया, अयोध्या, बांदा, फतेहपुर, बहराइच, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, गोंडा, गाजीपुर, जौनपुर, कानपुर, कन्नौज, कुशीनगर, प्रतापगढ़, खीरी, हरदोई समेत कई जिलों में शाम 5 बजे तक एक मिलीमीटर से कम बारिश दर्ज की गई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत महसूस हुई।

यह भी पढ़ेंः पहले माफिया यूपी में गवर्नमेंट चलाते थे, अब जेल से निकलते हैं तो कहते है योगी बाबा माफ कर दोः दिनेश शर्मा
यह भी पढ़ेंः जातिप्रथा को लेकर राजभर का बड़ा बयान, कहा- हम जाति विहीन समाज की स्थापना चाहते हैं
यह भी पढ़ेंः बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का बड़ा बयान, कहा- आज भी पार्टी में हैं शाइस्ता परवीन, किसी निर्दोष पर हम कार्रवाई नहीं करते
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी सोमवार को लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, प्रतापगढ़, जौनपुर, कौशांबी, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, अयोध्या और रायबरेली के साथ कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश होगी।