Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 May, 2025 12:15 PM

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले की एक हाई प्रोफाइल कॉलोनी में कुत्ता घुमाने को लेकर 2 पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। घटना थाना पल्लवपुरम क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पहले कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट में बदल गया।...
Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले की एक हाई प्रोफाइल कॉलोनी में कुत्ता घुमाने को लेकर 2 पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। घटना थाना पल्लवपुरम क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पहले कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट में बदल गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद इस हाई वोल्टेज ड्रामे में महिलाएं एक-दूसरे को सड़क पर गिरा-गिराकर पीटती नजर आईं, जबकि पुरुष भी आपस में भिड़ते दिखे।
पहले कहासुनी, फिर सड़क पर मारपीट
मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पहले गाड़ी से उतरकर आपत्ति जताता है। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की महिलाएं और पुरुष सड़क पर आ गए। महिला एक-दूसरे के बाल खींचते और चप्पलों से मारपीट करते दिखाई दे रही हैं। मारपीट का यह दृश्य आसपास के लोग भी चुपचाप देखते रहे।
राजनीति भी हुई गरम, पुलिस जांच में जुटी
अब इस घटना ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। भाजपा और सपा के स्थानीय नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर थाना पल्लवपुरम में मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं।