जातिप्रथा को लेकर राजभर का बड़ा बयान, कहा- हम जाति विहीन समाज की स्थापना चाहते हैं

Edited By Ajay kumar,Updated: 23 Apr, 2023 10:09 PM

we want to establish a casteless society rajbhar

सुभाषसा मुखिया ओमप्रकाश राजभर आज अपने जिलाध्यक्ष स्व0 राम जी राजभर के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने जातिवाद खत्म करने की बात कही।

गाजीपुरः सुभाषसा मुखिया ओमप्रकाश राजभर आज अपने जिलाध्यक्ष स्व0 राम जी राजभर के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने जातिवाद खत्म करने की बात कही। उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि हम तो जाति विहीन समाज की स्थापना चाहते हैं। हम सरकार से कहना चाहते हैं कि जिस दिन सरकार तहसीलों से जाति प्रमाण पत्र बनाना बंद कर दे उसी दिन जातिवाद खत्म हो जाएगी।

आज देश में दोहरी शिक्षा नीति चल रही है...
बाबा साहब अंबेडकर  ने तीन बात कही थी प्यास नहीं तो पानी को किसने बांटा, शिक्षा को किसने बांटा, जाति नहीं तो जाति किसने बनाया। यह तीन डायलॉग बाबा साहब के हैं। आज देश में दोहरी शिक्षा नीति चल रही है, अमीर के बेटे को अलग शिक्षा और गरीब के बेटे को अलग शिक्षा। आज शिक्षा को अगर एक कर दो जिससे अमीर का और गरीब का बेटा भी पढ़ लिख कर कुछ बने। जब नौकरी के लिए एग्जाम देना होता है तो प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बेटे का पेपर एक आता है। सरकारी वाला फेल हो जाता है और प्राइवेट वाला पास हो जाता है।

PunjabKesari

11 करोड़ 12 लाख रुपया गरीबों के इलाज हेतु दिया है हमने  
आज मैं दूसरी बार एमएलए बना हुं। विधायक बने हुए 6 साल 1 महीना हो चुका है। 11 करोड़ 12 लाख रुपया गरीबों के लिए इलाज हेतु दिया है। पता कर लीजिएगा अगर मेरी बात गलत होगी तो विधानसभा से इस्तीफा देकर चला जाऊंगा। इसको लेकर विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री को भी करना पड़ा।

आवश्यकता उत्पत्ति की जननी है
उन्होंने कहा कि आवश्यकता उत्पत्ति की जननी है और इस को कोई रोक नहीं सकता है। सरकार बीजेपी की है और हम सोचे कि अपराधियों को बढ़ा देंगे तो नहीं बढ़ा सकते। कल सपा की सरकार होगी और बीजेपी चाहे बढ़ा दे तो नहीं बढ़ा सकती। हर सरकार चाहती है कि प्रदेश में अमन और चैन रहे। यह बात अलग है कि जब चुनाव आ जाता है तो हर राजनीतिक दल अपनी-अपनी बात करने लगती है।

PunjabKesari

इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है
इस दौरान गाजीपुर के सदर विधायक के द्वारा शाइस्ता परवीन और अफ्शा अंसारी को अपराधी नहीं होने की बात कही थी इस पर उन्होंने कहा कि वह बेहतर जानते होंगे इसके बारे में हमें जानकारी नहीं है क्योंकि विधायक जी हैं तो उन्हें बेहतर जानकारी होगी।

मीडियावालों को लिया आड़े हाथों
इस दौरान जब नंद गोपाल नंदी के द्वारा सपा नेता के भाजपा में आगमन को लेकर जंग छेड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आप लोग सिर्फ मुद्दा भटकाना चाहते हैं। आप लोग किसान मजदूर, बेरोजगारी के मुद्दे पर कभी बात नहीं करते हैं। कभी इस मुद्दे पर डिबेट नहीं करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!