Edited By Ramkesh,Updated: 12 May, 2025 12:24 PM

क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, हालांकि वह वनडे और आईपीएल मैच खेलते रहेंगे। यह फैसला उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले किया। कोहली ने 2011 में डेब्यू किया था।
यूपी डेक्स: क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, हालांकि वह वनडे और आईपीएल मैच खेलते रहेंगे। यह फैसला उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले किया। कोहली ने 2011 में डेब्यू किया था। विराट के इस फैसले से हर कोई हैरान है।
2011 में हुआ था कोहली का टेस्ट डेब्यू
विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुआ था। कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। वहीं उनका आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था। इस आखिरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे। विराट कोहली का क्रिकेट करियर में 123 टेस्ट खेला है। उन्होंने 210 पारी में 9230 रन बनाए हैं 30 शतक और 31 अर्धशतक उनके नाम से दर्ज है। आप को बता दें कि अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।