Edited By Purnima Singh,Updated: 13 May, 2025 02:32 PM

भारत और पाकिस्तान को लेकर जहां तनावपूर्ण स्थिति है। वहीं जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक रेहान असलम उर्फ नौशाद पर पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान आर्मी पावरफुल और आई लव यू पाकिस्तान जैसे कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ...
Azamgarh News: भारत और पाकिस्तान को लेकर जहां तनावपूर्ण स्थिति है। वहीं जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक रेहान असलम उर्फ नौशाद पर पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान आर्मी पावरफुल और आई लव यू पाकिस्तान जैसे कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही वीडियो अपलोड करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसकी शिकायत कई हिंदूवादी संगठनों ने जिले की पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर किया था। पुलिस ने जब इसे हिरासत में लिया और इसका इलाज किया तो इसके सुर ही बदल गये।
आजमगढ़ जिले में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोछा का निवासी रेहान असलम उर्फ नौशाद ने पाकिस्तान के हैंडलर नासिर के सोशल मीडिया के वीडियो को शेयर कर रहा था। जिसमें लगातार भारत विरोधी गतिविधियों के फोटो और वीडियो बनाकर अपलोड किया जा रहे थे। इस मामले को संज्ञान में लेते ही आजमगढ़ की पुलिस हरकत में आ गई तथा आरोपी की तलाश में जुट गई। जिसे हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी रेहान की पुलिसिया खातिरदारी के बाद उसके सुर बदल गए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगातार लगाने लगा। इस मामले में जिले के एसपी सिटी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है। जिसमें रेहान उर्फ नौशाद जो कि पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे देशविरोधी नारा लगा रहा था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसे न्यायालय के बाद जेल रवाना किया जाएगा। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।