'I Love Pakistan', सोशल मीडिया पर 'रेहान' का उमड़ा PAK प्रेम ; पुलिस के हत्थे चढ़ते ही बदले सुर, तोते की तरह बोलने लगा 'पाकिस्तान मुर्दाबाद'

Edited By Purnima Singh,Updated: 13 May, 2025 02:32 PM

rehan posted by writing i love pakistan

भारत और पाकिस्तान को लेकर जहां तनावपूर्ण स्थिति है। वहीं जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक रेहान असलम उर्फ नौशाद पर पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान आर्मी पावरफुल और आई लव यू पाकिस्तान जैसे कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ...

Azamgarh News: भारत और पाकिस्तान को लेकर जहां तनावपूर्ण स्थिति है। वहीं जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक रेहान असलम उर्फ नौशाद पर पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान आर्मी पावरफुल और आई लव यू पाकिस्तान जैसे कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही वीडियो अपलोड करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसकी शिकायत कई हिंदूवादी संगठनों ने जिले की पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर किया था। पुलिस ने जब इसे हिरासत में लिया और इसका इलाज किया तो इसके सुर ही बदल गये।

आजमगढ़ जिले में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोछा का निवासी रेहान असलम उर्फ नौशाद ने पाकिस्तान के हैंडलर नासिर के सोशल मीडिया के वीडियो को शेयर कर रहा था। जिसमें लगातार भारत विरोधी गतिविधियों के फोटो और वीडियो बनाकर अपलोड किया जा रहे थे। इस मामले को संज्ञान में लेते ही आजमगढ़ की पुलिस हरकत में आ गई तथा आरोपी की तलाश में जुट गई। जिसे हिरासत में लिया गया है। 

गिरफ्तार आरोपी रेहान की पुलिसिया खातिरदारी के बाद उसके सुर बदल गए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगातार लगाने लगा। इस मामले में जिले के एसपी सिटी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है। जिसमें रेहान उर्फ नौशाद जो कि पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे देशविरोधी नारा लगा रहा था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसे न्यायालय के बाद जेल रवाना किया जाएगा। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!