UP के इस जिले में अडाणी समूह लगाएगा पहला थर्मल पावर प्लांट, 1600 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 May, 2025 04:51 PM

adani group will set up the first thermal power plant in this district of up

उत्तर प्रदेश सरकार ने अडाणी समूह को 1600 मेगावाट की नई तापीय परियोजना लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसी के साथ अडाणी पावर लिमिटेड का यूपी में लगने जा रहा यह पहला थर्मल पावर प्लांट है।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने अडाणी समूह को 1600 मेगावाट की नई तापीय परियोजना लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसी के साथ अडाणी पावर लिमिटेड का यूपी में लगने जा रहा यह पहला थर्मल पावर प्लांट है।

UPPCL को 25 वर्षों में लगभग 2958 करोड़ रुपए की बचत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रतिस्पर्धात्मक न्यूनतम बिडिंग के आधार पर अडाणी समूह को मिर्जापुर में 1600 मेगावाट का तापीय संयंत्र लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। नयी परियोजना 2030-31 तक अमल में आने के आसार है। सरकार ने 1600 मेगावाट क्षमता की इस तापीय परियोजना से कुल 1500 मेगावॉट ऊर्जा बिड प्रॉसेस के माध्यम से 25 वर्षों तक खरीदने का निर्णय लिया है। बिडिंग प्रक्रिया में सबसे कम टैरिफ दर (5.38 रुपए प्रति यूनिट) की पेशकश की गयी है। इससे यूपी पावर कॉर्पोरेशन (यूपीपीसीएल) को 25 वर्षों में लगभग 2958 करोड़ रुपए की बचत होगी।

प्लांट तक कोयला लाने के लिए रेलवे लाइन का भी निर्माण
बता दें कि मिर्जापुर के दादरी खुर्द गांव में लगने जा रहे अडानी ग्रुप का यह प्लांट 1(डी) थर्मन पावर प्लांट और कैटगरी ए का है। कंपनी कुल 36519 हेक्टेयर भूमि का उपयोग इस प्लांट के लिए करेगी। इस प्लांट के लिए अडानी ग्रुप को 18300 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लांट तक कोयला लाने के लिए रेलवे लाइन का भी निर्माण किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

155/8

20.0

Gujarat Titans

27/1

5.2

Gujarat Titans need 129 runs to win from 14.4 overs

RR 7.75
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!