Instagram रील देख 17 साल के 2 किशोर घर से भागे, मां के गहने बेचकर पहुंचे महाराष्ट्र... फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 May, 2025 10:07 AM

17 year old 2 teen ran away from home after watching instagram reel

Rae Bareli News: सोशल मीडिया पर वायरल रील्स कैसे मासूम दिमागों को अपनी चपेट में ले रही हैं, इसका ताजा उदाहरण रायबरेली से सामने आया है। यहां दो किशोरों ने ‘एक लगाओ, दस पाओ’ जैसी इंस्टाग्राम रील देखकर ऐसा कदम उठा लिया जिससे उनका जीवन ही खतरे में पड़...

Rae Bareli News: सोशल मीडिया पर वायरल रील्स कैसे मासूम दिमागों को अपनी चपेट में ले रही हैं, इसका ताजा उदाहरण रायबरेली से सामने आया है। यहां दो किशोरों ने ‘एक लगाओ, दस पाओ’ जैसी इंस्टाग्राम रील देखकर ऐसा कदम उठा लिया जिससे उनका जीवन ही खतरे में पड़ गया। मामला रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र का है, जहां सतना से आए एक व्यक्ति ने 5 मई को अपने 17 वर्षीय बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

रील से शुरू हुआ प्लान, मां के गहने लेकर निकले किशोर
पीड़ित पिता ने बताया कि वह नौकरी के सिलसिले में रायबरेली में रहते हैं। उनका बेटा अचानक गायब हो गया। पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की और साइबर टीम को अलर्ट किया। जांच में सामने आया कि सतना का किशोर रायबरेली में रहने वाले अपने दोस्त के संपर्क में आया था। उसने इंस्टाग्राम पर एक रील देखी जिसमें दावा किया गया था कि "एक लगाओ, दस पाओ"। लालच में आकर उसने अपनी मां के गहनों को चोरी से निकाल लिया और उन्हें बेचकर पैसा लगाने की योजना बना ली।

लखनऊ होते हुए पहुंचे महाराष्ट्र, रास्ते में ही ठगी का शिकार
दोनों किशोरों ने 17 ग्राम सोने के आभूषण एक सुनार को 72 हजार रुपए में बेचे और फिर महाराष्ट्र के मलकापुर पहुंचे जोकि उसी रील में बताए गए पते के अनुसार था। इंस्टाग्राम पर दिए गए नंबर पर संपर्क कर उन्होंने व्यक्ति से मिलने की कोशिश की, लेकिन वह ठग निकला। उसने रास्ते में ही दोनों किशोरों को रोककर नकदी और मोबाइल छीन लिए। केवल 1000 रुपए लौटाकर उन्हें वहीं छोड़ दिया। जैसे-तैसे किशोर लखनऊ लौटे और जब उनके पास पैसे खत्म हो गए, तब उन्होंने परिजनों से संपर्क किया।

पुलिस ने बरामद किए दोनों किशोर, चल रही है ठग की तलाश
रायबरेली पुलिस की साइबर टीम ने गूगल पे ट्रांजैक्शन के जरिए लोकेशन ट्रेस कर दोनों किशोरों को लखनऊ से सकुशल बरामद किया और परिजनों के हवाले कर दिया। एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों किशोर ठगी का शिकार हुए हैं। इंस्टाग्राम रील्स के माध्यम से झांसा दिया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। अभिभावकों से अपील है कि बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!