Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 May, 2025 12:38 PM

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के जंगल पिपरा गांव के पास एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां बरात लेकर जा रहे दूल्हे पर उसके विवाह की योजना को लेकर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह हमला...
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के जंगल पिपरा गांव के पास एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां बरात लेकर जा रहे दूल्हे पर उसके विवाह की योजना को लेकर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह हमला उस युवक द्वारा किया गया, जो दुल्हन से प्रेम करता था और घरवालों के दबाव के कारण उसकी शादी किसी और से हो रही थी।
दूल्हे पर हुआ जानलेवा हमला, कार के शीशे का फायदा उठाकर गर्दन पर किया वार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात की है, जब चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल गांव निवासी दूल्हा अपनी बारात लेकर ओबरा के परसौना गांव जा रहा था। रास्ते में जुगैल थाना क्षेत्र के पिपरा जंगल के पास युवक खड़ा था। उसने दूल्हे की कार को हाथ देकर रोका और पूछा कि बारात कहां जा रही है। जैसे ही दूल्हे ने जवाब देने के लिए कार का शीशा नीचे किया, युवक ने नुकीली वस्तु से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से कार में मौजूद अन्य लोग सकते में आ गए और आरोपी युवक तेजी से पहाड़ी रास्ते से जंगल की ओर भाग गया।
शादी के बंधन से पहले दूल्हे पर हमला, परिजनों के बीच मच गई हलचल... आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि घायल दूल्हे को तुरंत चोपन सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। अब वह निजी अस्पताल में उपचार करा रहा है, और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही बाराती और दूल्हे के परिजनों में हलचल मच गई, और परसौना गांव पहुंच चुके आधे बाराती और दूल्हे के परिवार के लोग वापस लौट गए। दूल्हे की बहन सुषमा ने बताया कि इस हमले के बाद शादी को रद्द कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक हरि प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ हर्ष देव पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।