नाव पलटने से 7 लोग डूबे, एक ही परिवार के 3 मासूमों की मौत, 4 लोगों का किया गया रेस्क्यू ; रामगंगा नदी में दर्दनाक हादसा

Edited By Purnima Singh,Updated: 13 May, 2025 12:25 PM

three children died due to boat capsizing in hardoi four people were rescued

यूपी के हरदोई जिले के खद्दीपुर चैन सिंह गांव में एक छोटी नाव (डोंगा) के रामगंगा नदी में अचानक पलट जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई और चार लोगों को बचा लिया गया ......

हरदोई : यूपी के हरदोई जिले के खद्दीपुर चैन सिंह गांव में एक छोटी नाव (डोंगा) के रामगंगा नदी में अचानक पलट जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई और चार लोगों को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (हरपालपुर) शिल्पा कुमारी ने मंगलवार को बताया कि अरवल थाना क्षेत्र के खद्दीपुर चैन सिंह गांव निवासी दिवारी लाल समेत उसके परिवार के सात लोग छोटी नाव से रामगंगा नदी पार कर रहे थे लेकिन तभी सोमवार रात करीब आठ बजे नाव नदी में पलट गई। 

उन्होंने बताया कि नाव में दिवारी लाल, उसकी बहन निर्मला, पत्नी सुमन, पुत्री काजल, भांजी सोनिया, परिवार के दो अन्य बच्चे सुनैना एवं शिवम थे। उन्होंने बताया कि नाव पलट जाने के बाद दिवारी लाल, निर्मला, सुमन एवं काजल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन सुनैना (सात), शिवम (14) तथा सोनिया (13) की मौत हो गई। शिल्पा कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!