Edited By Pooja Gill,Updated: 08 May, 2025 09:52 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम करवट ले रहा है। कभी बारिश तो कभी तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ने लगती है। आज गुरुवार को भी अचानक मौमस में बदलाव आ गया और बारिश शुरू हो गई...
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम करवट ले रहा है। कभी बारिश तो कभी तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ने लगती है। आज गुरुवार को भी अचानक मौमस में बदलाव आ गया और बारिश शुरू हो गई। राजधानी लखनऊ में भी आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही इन जिलों में हवाएं चलेगी और बिजली गिरने की भी संभावना है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। राहत मिलने के साथ-साथ यहां पर भारी नुकसान भी हुआ है। बारिश और बिजली गिरने के दौरान कई हादसे हुए और कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हालातों को देखते हुए राहत कार्य के निर्देश दिए है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में जारी किया अलर्ट
विभाग ने राजधानी लखनऊ, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद व आसपास के इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।