Edited By Ramkesh,Updated: 12 May, 2025 03:46 PM

पुलिस ने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान के समर्थन में एक कथित वीडियो पोस्ट करने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस वीडियो में भारत के लड़ाकू विमान राफेल को मार गिराने का दावा किया गया था। हजरत नगर गढ़ी थाने के प्रभारी अनुज कुमार तोमर...
संभल: पुलिस ने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान के समर्थन में एक कथित वीडियो पोस्ट करने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस वीडियो में भारत के लड़ाकू विमान राफेल को मार गिराने का दावा किया गया था। हजरत नगर गढ़ी थाने के प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के मुकरबपुर गांव के निवासी जमात अली को रविवार को गिरफ्तार किया गया।
उनके अनुसार, जमात अली ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें भारत के लड़ाकू विमान राफेल को मार गिराने और उसके पायलट को बंदी बना लेने का दावा किया गया था। तोमर ने बताया कि इसके अलावा, पाकिस्तान के समर्थन में कुछ अन्य वीडियो भी उसके फेसबुक आईडी पर साझा और पसंद किए गए हैं । उनके अनुसार, पुलिस उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार की शिकायत के आधार पर जमात अली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।