Edited By Purnima Singh,Updated: 13 May, 2025 02:06 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के साहिबाबाद थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार ने पीएसी की 41वीं वाहिनी में तैनात सिपाही अरविंद सिंह राजौरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है ........
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के साहिबाबाद थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार ने पीएसी की 41वीं वाहिनी में तैनात सिपाही अरविंद सिंह राजौरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। हेड कॉन्स्टेबल का आरोप है कि 10 मई को अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास बीच सड़क से कार हटवाने पर पीएसी जवान मारपीट पर उतर आए थे। मारपीट के दौरान उन्होंने वर्दी भी फाड़ दी थी। पीएसी जवान के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।
धमकी देने की भी बात सामने आई, नशे में था पीएसी जवान
हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे वह मेट्रो स्टेशन के पास एक होटल के सामने जाम खुलवाते वक्त एक कार बीच सड़क पर खड़ी थी। जिसे हटाने की बात पर चालक अरविंद सिंह राजौरा ने गाली-गलौज की और धमकी देते हुए गाड़ी आगे बढ़ा ली। वहीं, कुछ दूरी पर जाकर नशे की हालत में अरविंद सिंह राजौर ने हेड कॉन्स्टेबल से मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। मारपीट होने पर हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार ने वायरलेस से साथियों को सूचना दी। जिसके बाद दोनों को थाने लाया गाय।
शराब के नशे में था जवान
हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार ने बताया कि मारपीट में उनके दाहिने कंधे व गर्दन पर चोट आई है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि आरोपी पीएसी 41वीं वाहिनी में सिपाही के पद पर तैनात हैं। उनके नशे में धुत होने की पुष्टी मेडिकल परीक्षण में हुई है। इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कर सिपाही को थाने से जमानत दे दी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।