‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद UP पुलिस ने जारी किया रेड अलर्ट, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के दिए गए निर्देश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 May, 2025 07:24 PM

after  operation sindoor  up police issued red alert

पहलगाम में आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को एहतियात के...

Lucknow News: पहलगाम में आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को एहतियात के तौर पर राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस बात की जानकारी दी है।

 

UP में रेड अलर्ट घोषित
वहीं उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है, "आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना के लक्षित हमले ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की सभी क्षेत्रीय इकाइयों को रक्षा इकाइयों के साथ समन्वय करने और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश दिया गया है।"

 


महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश
यूपी पुलिस द्वारा एक्स पर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। यूपी पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों से समन्वय स्थापित करने एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी पुलिस सतर्क है, संसाधनों से लैस है और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जय हिन्द !

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Start delayed due to rain

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!