Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 May, 2025 11:07 AM

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक शादी का माहौल उस वक्त तनाव में बदल गया, जब दूल्हे की कथित प्रेमिका एक छोटे बच्चे को गोद में लेकर शादी समारोह में पहुंच गई। उसने दूल्हे पर पहले से शादीशुदा होने और बच्चे का पिता होने का आरोप लगाया। मामला...
Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक शादी का माहौल उस वक्त तनाव में बदल गया, जब दूल्हे की कथित प्रेमिका एक छोटे बच्चे को गोद में लेकर शादी समारोह में पहुंच गई। उसने दूल्हे पर पहले से शादीशुदा होने और बच्चे का पिता होने का आरोप लगाया। मामला कोंच नगर के होटल आशीर्वाद का है, जहां प्रभाकर नामक युवक की शादी की रस्में चल रही थीं।
प्रेमिका का दावा- पहले से की है शादी, बच्चा भी है
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान ग्राम घुसिया की रहने वाली नेहा प्रजापति नाम की महिला अचानक शादी स्थल पर पहुंची और प्रभाकर पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। नेहा का कहना है कि वह पिछले 5 वर्षों से प्रभाकर के साथ रह रही है और दोनों की एक संतान भी है। उसके मुताबिक, आधार कार्ड में भी पिता के नाम पर प्रभाकर का ही नाम दर्ज है।
जयमाला के बाद मंडप में मचा बवाल, दुल्हन ने किया शादी से इनकार
बताया जा रहा है कि जब नेहा ने पूरे मामले को सभी के सामने रखा तो लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। वर पक्ष की ओर से शादी कैंसिल करने की जानकारी दी गई, जिसके बाद लड़की पक्ष ने थाने में दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवा दी। दुल्हन के ताऊ का कहना है कि शादी 10 लाख रुपए में तय हुई थी, बावजूद इसके लड़के ने कार की मांग की थी।
मंडप से कोतवाली तक पहुंची प्रेमिका, बिगड़ी तबीयत
शादी रुकने के बाद नेहा न्याय की मांग को लेकर कोतवाली कोंच में बैठ गई। उसने स्पष्ट कहा कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा, वह वहां से नहीं हटेगी। थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
प्रेमिका ने दी कोर्ट मैरिज की मोहलत
कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि नेहा की तरफ से अभी कोई विधिवत शिकायत नहीं मिली है, लेकिन उसने एक पत्र में लिखा है कि अगर दो दिन में प्रभाकर ने उससे कोर्ट मैरिज नहीं की, तो वह आगे कानूनी कार्रवाई करेगी।