Edited By Purnima Singh,Updated: 13 May, 2025 12:11 PM

भारत के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने जब सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा ......
वृंदावन : भारत के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने जब सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा। उनकी आंखें नम हो गईं। मैदान में आक्रामकता और जुनून के साथ खेसने वाले कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के एक और अध्याय को विराम दे दिया। जिसके बाद उन्होंने जीवन के एक शांत और आध्यात्मिक पड़ाव की ओर रुख किया है।
विराट और अनुष्का की संत प्रेमानंद महाराज से तीसरी भेंट
सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मंगलवार सुबह विराट पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे। जहां उन्होंने केली कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। संत प्रेमानंद महाराज से यह उनकी तीसरी मुलाकात थी। इससे पहले वे 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को भी उनका आशीर्वाद ले चुके हैं।
क्रिकेट के बाद आध्यात्म
विराट कोहली के जीवन में आध्यात्मिकता का यह रुझान नया नहीं है। वे कई बार योग, ध्यान और साधना के महत्व की बात कर चुके हैं। आश्रम से जुड़ी पिछली मुलाकातों के बाद, उनके खेल में भी सकारात्मक बदलाव आया था।