Edited By Ramkesh,Updated: 07 Aug, 2024 10:08 AM
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 2023 में आयोजित एक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के दो मुख्य आरोपियों की संपत्ति धन शोधन निवारण कानून के तहत कुर्क की गई है।
लखनऊ /नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 2023 में आयोजित एक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के दो मुख्य आरोपियों की संपत्ति धन शोधन निवारण कानून के तहत कुर्क की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में भोपाल में 39.36 लाख रुपये मूल्य के एक मकान के बदले ली गई अग्रिम राशि, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 30 लाख रुपये मूल्य का एक आवासीय फ्लैट और दादरी में 10.5 लाख रुपये मूल्य का एक भूखंड, 7.06 लाख रुपये की बैंक जमा राशि और 15.34 लाख रुपये मूल्य की दो कारें शामिल हैं।ये संपत्तियां राजीव नयन मिश्रा तथा सुभाष प्रकाश की हैं।
बयान में दावा किया गया कि मिश्रा और प्रकाश उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2023 के प्रश्न पत्र लीक मामले में मुख्य आरोपी हैं। इसमें कहा गया है कि मिश्रा, प्रकाश और रवि अत्री ने अपने सहयोगियों की सहायता से इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक किए।