Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Nov, 2024 08:32 PM
यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 प्रीलिम्स और यूपी समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी दोनों बड़ी भर्ती परीक्षाएं दिसंबर में आयोजित की जाएंगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट/सीनियर सबोर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 की...
Lucknow News, (अश्वनी कुमार सिंह): यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 प्रीलिम्स और यूपी समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी दोनों बड़ी भर्ती परीक्षाएं दिसंबर में आयोजित की जाएंगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट/सीनियर सबोर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 की नई तारीखों के साथ यूपी RO/ARO भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि पहले यह परीक्षा 27 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन परीक्षा मानक के अनुरूप परीक्षा केंद्र न मिलने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।
अभ्यर्थियों की भारी संख्या के कारण परीक्षाओं को एक दिन में करवाना संभव नहीं: आयोग
आयोग के अनुसार, आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन शिफ्टों में होगी जबकि पीसीएस प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा यूपी के 41 जिलों में होगी और इसी तरह से आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी। यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा में पौने 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा में 10 लाख 76 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि अभ्यर्थियों की भारी संख्या के कारण इन दोनों परीक्षाओं को एक दिन में करवाना संभव नहीं है। इस कारण दोनों परीक्षाओं को दो दिन में करवाया जा रहा है।
पेपर लीक होने के चलते परीक्षा हुई थी रद्द
यूपी लोक सेवा आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की ओर से विज्ञप्ति जारी करके बताया गया कि पीसीएस 2024 की प्री परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसम्बर को किया जाएगा। दोनों ही दिन में ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी और दूसरी पाली परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। गौरतलब है कि आरओ/ एआरओ प्री परीक्षा 2023 11 फरवरी 2024 को आयोजित हुई थी, पेपर लीक होने के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी।