UP Madarsa News: अवैध रूप से चल रहे मदरसों की फंडिंग पर सरकार की विशेष नजर, जल्द होगी कानूनी कार्रवाई

Edited By Pooja Gill,Updated: 22 May, 2023 11:51 AM

up madarsa news special attention

UP Madarsa News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार ने अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। मदरसों की फंडिंग पर...

UP Madarsa News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार ने अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। मदरसों की फंडिंग पर सरकार की विशेष नजर है। सरकार के रडार पर 4000 से ज्यादा मदरसे हैं, जो गल्फ कंट्री के पैसों से चल रहे है। इन अवैध मदरसों पर सरकार अब कार्रवाई करेंगी। इसके लिए सरकार के हाथ एक महत्वपूर्ण जानकारी लगी है।

PunjabKesari

बता दें कि, प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे मदरसों का पता लगाने और उनकी जानकारी लेने के लिए सरकार द्वारा मदरसा सर्वें (Madrasa survey) कराया गया था। जिसके बाद पता चला कि प्रदेश में 8441 मदरसे अवैध रुप से चल रहे है। मदरसा सर्वे के दौरान ही सरकार के हाथ महत्वपूर्ण जानकारी लगी थी। सरकार के पास यूपी के पूर्वांचल में गल्फ कंट्री के चंदे पर चलने वाले मदरसों की लंबी फेहरिस्त है। इस मामले में सरकार जल्द एक्शन लेगी और बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

PunjabKesari 
इस मामले पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अधिकारियों का पुलिस के आला अधिकारियों के साथ भी मंथन हो चुका है। प्रदेश सरकार ने पिछले साल प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में इस बाबत बैठक हुई थी। 12 बिंदुओं पर कराए गए सर्वे में एक महत्वपूर्ण बिंदु यह भी था कि मदरसों की आय का स्रोत क्या है? इस दौरान उन अवैध मदरसों की जानकारी निकाली गई, जिन्होंने मान्यता नहीं ली गई थी।

PunjabKesari

अवैध मदरसों पर होगी कानूनी कार्रवाई
सर्वे के दौरान खास तौर से उप्र-नेपाल बॉर्डर के जिलों में तो इस तरह के मदरसों का जाल मिला था। सिद्धार्थनगर में 500 से ज्यादा, बलरामपुर में 400 से ज्यादा, लखीमपुर खीरी में 200, महराजगंज में 60, बहराइच तथा श्रावस्ती में 400 से ज्यादा मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले थे। इनमें से ज्यादातर मदरसा संचालकों ने यह बताया कि उनके मदरसे चंदे और जकात से चल रहे हैं पर इनमें चार हजार से ज्यादा मदरसों में विदेशी फंडिंग की बात सामने आई। दरअसल मदरसा संचालकों ने बताया कि उन्हें मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली , हैदराबाद सहित कई महानगरों से फंड मिलता है पर यह सामने आ रहा है कि इन शहरों के जरिए सऊदी अरब व अन्य देशों से भी यहां पैसा आता है। अब ऐसे मदरसों पर कानूनी कार्रवाई की बात सामने आई है। सरकार जल्द इस पर एक्शन लेगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!