यूपीः HC ने CAA विरोध के दौरान नुकसान की भरपाई के लिए जारी नोटिस के अमल पर लगाई रोक
Edited By Ajay kumar,Updated: 17 Feb, 2020 05:05 PM

हाईकोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जारी नोटिस के अमल पर रोक लगाकर...
प्रयागराजः हाईकोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जारी नोटिस के अमल पर रोक लगाकर उत्तर प्रदेश सरकार को झटका दिया है। इस मामले में एडीएम कानपुर सिटी द्वारा जारी नोटिस के क्रियान्वयन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। कानपुर के मोहम्मद फैजान की याचिका पर जस्टिस पंकज नकवी और जस्टिस एस एस शमशेरी की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है।
बता दें कि याची ने 4 जनवरी, 2020 को एडीएम सिटी द्वारा जारी नोटिस को चुनौती दी थी। इस नोटिस में उसे लोक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कहा गया है। याची के अधिवक्ता का कहना था कि SC द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान के मामले में तय की गई गाइडलाइन के तहत लोक संपत्ति के नुकसान का आकलन करने का अधिकार HC के सीटिंग या सेवानिवृत्त जज या जिला जज को है। ADM को नोटिस जारी करने का अधिकार नहीं है। वहीं UP सरकार ने SC के आदेश के अनुपालन में नियमावली बनाई है। वह नियमावली SC के समक्ष विचाराधीन है।
सरकारी वकील ने नोटिस पर रोक न लगाने की मांग की थी
सरकारी वकील ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि चूंकि मामला SC में विचाराधीन है और SC ने कोई अंतरिम राहत नहीं दी है लिहाजा नोटिस पर रोक न लगाई जाए। कोर्ट ने इस दलील को अस्वीकार करते हुए कहा कि SC एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है। जबकि यहां पर याची ने व्यक्तिगत रूप से नोटिस जारी करने वाले प्राधिकारी की अधिकारिता को चुनौती दी है। इस स्थिति में SC का कोई निर्णय आने तक नोटिस के क्रियान्वयन पर रोक लगाई जाती है जो कि SC द्वारा दिए गए निर्णय पर निर्भर करेगी।
Related Story

UPPSC ने जारी किया एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिस, 7,466 पदों पर दो चरणों में होगी...

कांवड़ खंडित करने वालों को हो सकती है 3 साल की जेल, आस्था को ठेस पहुंचाया तो किसी भी कीमत पर नहीं...

जानिए क्यों 9 अगस्त तक काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन पर लगी रोक?

ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत पर भड़के परिजन: अस्पताल में की तोड़फोड़, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का...

UP में एक और पति का कत्ल! आशिक के बाहों में थी पत्नी, पति ने किया विरोध तो बॉयफ्रेंड संग मिलकर काट...

छांगुर बाबा की गिरफ्तारी पर बोले योगी- जलालुद्दीन की गतिविधियां न केवल समाज विरोधी हैं, बल्कि...

एक पेड़ मां के नाम: पौधरोपण से पहले सीएम योगी करेंगे रामलला के दर्शन, फिर यहां लगाएंगे पौधे

पौधरोपण महाभियान 2025; आज यूपी बनायेगा नया कीर्तिमान, एक दिन में लगाए जाएंगे 37 करोड़ पौधे

एक पेड़ मां के नाम; यूपी में 9 जुलाई को रचा जाएगा इतिहास, एक दिन में लगाए जाएंगे 37 करोड़ पौधे

गोली लगने से घायल हुए सपा नेता मोहम्मद आरिफ, अस्पताल में इलाज जारी — हमले की वजह कर देगी हैरान