UP Cabinet की बैठक आज, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Nov, 2024 08:59 AM

up cabinet meeting today

UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानी शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक आज शाम चार बजे लोकभवन में होगी। बैठक में करीब दो दर्जन प्रस्ताव आने की उम्मीद है...

UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानी शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक आज शाम चार बजे लोकभवन में होगी। बैठक में करीब दो दर्जन प्रस्ताव आने की उम्मीद है। जिन्हें मंजूरी मिल सकती है। इनमें न्याय पंचायत स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव भी शामिल है।

बैठक में रखे जाएगे ये प्रस्ताव
यूपी में 20 नवंबर को 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद आज शुक्रवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। यह बैठक सीएम योगी की अध्यक्षता में शाम चार बजे लोकभवन में होगी। बैठक में न्याय पंचायत स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव भी आ सकता है। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक विवाह घर बनाने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा जा सकता है। नई पीपीपी नीति भी कैबिनेट में लाई जा सकती है। स्टेट लाजिस्टिक्स प्लान भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने बनाकर लाने के निर्देश दिए थे, यह प्रस्ताव भी बैठक में रखा जाएगा।

इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
योगी कैबिनेट की बैठक में आज उच्च शिक्षा विभाग की अंतरजनपदीय तबादले की नीति भी आ सकती है। कैबिनेट बैठक में नई एयरोस्पेस पॉलिसी भी रखी जा सकती है। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का संयुक्त पारिवारिक संपत्ति (पैतृक संपत्ति) के विभाजन और सेटलमेंट (व्यवस्थापन) की प्रक्रिया को सरल व सस्ता बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव, एमएसएमई व पंचायतीराज विभाग के प्रस्ताव समेत कई प्रस्तावों पर योगी सरकार की मुहर मिल लग सकती है।

यह भी पढ़ेंः सोलर पैनल से सशक्त हो रहे यूपी के किसान, राज्य बना ऊर्जा का मजबूत केंद्र: सीएम योगी
​​​​​​​मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में आयोजित 'पार्टनरशिप कॉन्क्लेव' में प्रदेश के सतत विकास और कृषि क्षेत्र में सुधार की दिशा में प्रौद्योगिकी, सरकारी योजनाओं और निजी क्षेत्र की भागीदारी को आवश्यक बताया। वर्ल्ड बैंक और गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। योगी ने प्रदेश की चुनौतियों और उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों और कृषि क्षेत्र को नई तकनीकों और संसाधनों से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार की उन उपलब्धियों को साझा किया जिनसे पिछले कुछ वर्षों में बड़े बदलाव आए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!